एक बार फिर से मन में घुमक्कड़ी का किला कुलबुलाने लगा था। वैसे इस समय घूमने निकलने का मुख्य कारण घर वालों की बैंगलोर में उपस्थति भी थी। अब वो लोग नार्थ से साउथ आये हुये हैं तो उन्हें कहीं ना कहीं ले जाना तो बनता ही है। जब जाने का तय कर ही लिया तो निकलना तो हुआ ही और मन में सोच लिया कि चलो ऊटी ही चले जाते हैं। हम तो पांच साल पहले भी एक बार ऊटी गये थे तो हमारे लिये तो यहाँ जाने का उतना आकर्षण नहीं था लेकिन दूर से आने वालों के ऊटी के जानी मानी जगह ही हुयी।
Travel date-17th December 2016
बैंगलोर से ऊटी तीन सौ किलोमीटर की दूरी पर है और जाने के दो रास्ते है। पहले रास्ते में छत्तीस हेयरपिन बैंड मिलते हैं। इस रास्ते हम पहले भी गये हुये थे और अभी भी हमें इसी रास्ते जाना था। दूसरा रास्ता थोड़ा लंबा है जिसमे अस्सी किलोमीटर और जुड़ जाता है लेकिन ये रास्ता आने जाने के लिये थोड़ा आसान है और इसमें पहाड़ी रास्ता कम हो जाता है। इस रास्ते में दो तीन आकर्षण पड़ते हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से इन जगहों को देखते हुये हम लम्बे रास्ते के मजे लेते हुये बैंगलोर वापस आ जाएंगे। मतलब अपनी प्लानिंग तो हो गयी आने की भी और जाने की भी। सक्लेशपुर वाली यात्रा के समय से हम थोड़ा लेट लतीफ़ साबित हो रहे हैं। फाइनली सुबह साढ़े सात बजे हम ऊटी जाने के लिये निकल पड़े। नौ बजे हम मेददुर पर थे जहाँ होटल नंदी कैफ़े में हम लोगों ने चाय नाश्ता किया। मैसूर में शहर के अंदर से हो कर जाना मतलब बेफालतू के जाम में फंसना हुआ और अपना तो वहाँ जाने का कोई काम भी नहीं हुआ तो हम मैसूर बाय पास रोड पकड़ कर ऊटी के रास्ते में आगे बढे। पाँच साल पहले जब आये थे तब से रोड की हालत में बहुत अंतर लगा। कई जगह तो टॉल प्लाजा का निर्माण ऑलमोस्ट हो गया था लेकिन पैसे लेने की दुकान अभी स्थापित नहीं हुयी थी। चलते चलते हम अब बांदीपुर के जंगल तक पहुँच गये। शायद मौसम की मार ही होगी जो अबकि यहाँ का जंगल हरे भरे की जगह सुनसान लग रहा था। ये सोच के चौकना मत कि जंगल है तो सुनसान तो लगेगा ही। मेरे कहने का मतलब है कि हरियाली बहुत कम थी तो जंगल भी जंगल जैसा नही लग रहा था। जानवरों के नाम पर भी इस बार एक दो हिरन और एक हाथी के बच्चे को छोड़कर कुछ नहीं दिखा। अरे हाँ बन्दर भी देखे थे लेकिन अब बंदरों को कहाँ जंगल का बाशिंदा माने वो तो बीच शहर में भी नजर आ ही जाते हैं। इसके बाद बांदीपुर का जंगल पार कर के मदुमलाई के जंगल में आ गये। नाम तो बदल गया लेकिन जंगल का स्वरूप वो ही रहा। खैर ये तो हुयी मजाक की बातें, जंगल तो जंगल ही हुआ। कौन जाने कब कौन सा जानवर मिल जाये। वो भी तब जब जगह जगह चेतावनी लिखी हों कि गाड़ी से बाहर ना उतरे और तो और शाम छह बजे से इस रास्ते पर आवागमन बंद हो जाता है। अब हम गुंडूलपेट पहुँच गये हैं, यहाँ से ऊटी जाने के दो रास्ते हैं पहला वो जिसमे छत्तीस हेयरपिन बैंड पड़ते हैं, हम पहले भी इसी रास्ते गये थे और अभी भी इसी रास्ते जा रहे हैं क्योंकि ये रास्ता थोड़ा छोटा पड़ता है और असल पहाड़ी रास्ते जैसा आनन्द भी दे जाता है वैसे दूसरा रास्ता जब अभी देखा ही नहीं तो उसका क्या कह सकते हैं। एक दो तीन गिनती करते हुये पूरे छत्तीस के छत्तीस मोड़ पार हो गये और हम पहुँच गये लाल मिटटी के देश ऊटी की वादियों में। जल्दी जल्दी हम पहले से बुक कराये हुये होटल में पहुंचे और पहुँचते के साथ ही घर से लाये पराठों का भोग लगा लिया। पेट पूजा में ज्यादा समय व्यतीत ना कर के हम घूमने निकलने के मूड में थे जिससे ज्यादा से ज्यादा देख पायें।
ऊटी में सबसे पहले हम बोटोनिकल गार्डन पहुंचे, पर इस बार ये पहले के जितना आकर्षित नहीं कर पाया। फूलों की कमी बहुत ज्यादा खल रही थी। मौसम मौसम की बात होती है जब हम जुलाई में आये थे तो यहाँ की छटा बहुत निराली लग रही थी। फटाफट यहाँ का एक राउंड मारा और हम आज के अगले पड़ाव वैक्स म्यूजियम चले गये। अरे ये क्या ये जगह तो एकदम ही अलग लग रही है देख के ऐसा लगा ही नहीं जैसे हम पहले भी कभी आये हों।
पहले टिकट ले कर अंदर के नज़ारे देख लेते हैं। अन्दर तो गांधी जी, मौनी बाबा, वीरप्पन और एक शराबी की बढ़िया नक़ल बनायी हुयी हैं। मुझे लगा था ये जगह बेटी को पसंद आएगी लेकिन उसे तो ये फूटी आँख भी नहीं सुहाया और हम आगे बढ़ गये। यहाँ से बाहर की रौनक तो देखते ही बन रही है। बड़े बड़े झूले लगे हुये हैं जो कि बच्चों के लिये मजेदार बन पड़े हैं और छोटे छोटे अर्टिफिसियल पानी के भंडार गृह जैसे हैं जिनमे बच्चों के लिये बोटिंग और बड़ों के लिये जोर्बिंग का प्रबंध है। बेटी को इन लोगों के पास छोड़ कर हम दोनों जोर्बिंग वाली सफ़ेद बॉल के अंदर चले गये। कुल मिलाकर इतनी बड़ी बाल के अंदर जाना और उसमें गोल गोल घूमने में बहुत मजा आया। अब तक अँधेरा गहरा गया और मौसम में ठंडक भी आ गयी और हम अपने होटल में जा पहुंचे।इस होटल में खाने का कोई इंतजाम नहीं था और इस ठण्ड के मौसम में हम बाहर निकलने की हिम्मत भी नहीं कर पाये, इसलिए होटल के मैनजेर से बात कर के हमने यहीं खाना मंगवा लिया। तमिलनाडु केरल जैसी जगहों में शाकाहारी लोगों के लिए ज्यादा विकल्प नहीं रहते इसलिये मन मार के जो मिला वो ही खा लिया।
इस यात्रा के कुछ द्रश्य-
 |
ये रास्ते अक्सर मंजिल से बेहतर क्यों होते हैं? |
 |
भले कैसी भी जगह हो गाय अपना चरना थोड़ी ही छोड़ देगी। |
 |
मेरा भारत महान। |
 |
एक बार फिर बोटैनिकल गार्डन में ,इन पाँच सालों में बहुत कुछ बदल गया। |
 |
ऊटी की लाल मिटटी बड़ी सुन्दर लग रही थी। |
 |
इस बार फूलों की जगह बस हरी घास के मैदान नजर आये। |
 |
अंग्रेजो के ज़माने की बिल्डिंग लगती है। |
 |
गाँधी जी। |
 |
ममतामयी माँ |
 |
अब्दुल कलाम, उतना सजीव नहीं लग रहा ना। |
 |
वीरप्पन की गुफा। |
 |
एक्सीडेंट हो गया। |
 |
वैक्स म्यूजियम के झूले। |
 |
मजा आ गया जॉर्बिंग कर के। |
इस यात्रा की समस्त कड़ियाँ -
बढ़िया पोस्ट हर्षिता जी ...
ReplyDeleteआपकी पोस्ट से लगता है ऊटी उतना अच्छा नहीं जितना इसका उत्तरी भारत में नाम है , खैर मैं अभी तक घूमा तो नही है.... अब जाने की इच्छा नही लग रही है .... पर वो है न एक बार देखना तो जाना चाहिए तो देखते है कब साउथ में भी अपने पैर पसारे हम लोग..
पहला चित्र बहुत अच्छा लगा.... अक्सर मंजिल से रास्ते हसीन होते है...
धन्यवाद
उतना भी बुरा नही है वैसे, लेकिन उसमे मौसम का भी पूरा योगदान रहता है मेरे ख्याल से। जब हम जुलाई 2011 में आये थे तो ऊटी की एक दूसरी छवि आँखों में बसा के गये थे। आप आओ तो सितंबर अक्टूबर के महीने में आना तो बोटैनिकल गार्डन फूलो से लदा हुआ मिलेगा। वैसे आपकी ये बात जो जगह नहीं देखी वाली बात सौलह आने खरी है।
ReplyDeleteBahut sunder chitr aur yatra varnan! Thank you Harshita:)
ReplyDeleteये हर किसी का अलग तरीका होता है ! किसी को कुछ तो किसी को कुछ अलग अलग डेस्टिनेशन पसंद आते हैं ! जिंदगी और सफर में रास्ते ज्यादा खूबसूरत होते हैं , डेस्टिनेशन यानि मुकाम तो सचुरेशन है ! बढ़िया यात्रा रही , गाँधी जी की मूर्ति ज्यादा सजीव लग रही है !!
ReplyDeleteआज पहली बार आपके ब्लॉग पर आ टपका हूं और ऊटी की ये छोटी सी पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा। रास्ते और घास के मैदान वाले चित्र भी अच्छे लगे। ऊटी मैं अभी तक नहीं जा पाया हूं, जबकि बंगलौर और मैसूर देखा हुआ है। लाल मिट्टी शायद विंध्याचल पर्वत की विशेषता है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तो काली / भूरी मिट्टी ही देखने को मिलती है। जीवन में पहली बार लाल मिट्टी मुझे माथेरान में देखने को मिली थी।
ReplyDeleteवैसे आपकी पोस्ट में दो पंक्तियों के बीच में इतना कम अन्तर क्यों आ रहा है? ये साइट आपने वर्डप्रेस पर बनाई है या ब्लॉगर पर? दोनों ही जगह हिन्दी ठीक से पढ़ी जाती है, पर यहां पर पता नहीं क्यों? अगर आप MS Word में टाइप करने के बाद यहां पेस्ट करती हैं तो ऐसा हो सकता है। एक बार Notepad में सेव कर के तब वहां से कॉपी / पेस्ट करिये तो समस्या सुलझ सकती है। या फिर सीधे विंडो में ही टाइप कीजिये।
आपके ब्लॉग पर आ टपकने से ब्लॉग की शोभा में चार चाँद लग गये। वैसे तो मैं सीधे विंडो में ही टाइप करती हूं अब अगली पोस्ट कहीं और टाइप करके पोस्ट करती हूँ तो अंतर देखते हैं।
Deleteबढिया यात्रा। मुधुमलाई जंगल में मुझे भी हाथी और हिरण के अलावा कुछ नही दिखा था।
ReplyDeleteतुम्हारी लेखनी से ऊटी के दर्शन हो गए वरना अभी तक मौका नहीं मिला
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर जगह है और बहुत ही शानदार वृतांत लिखा है
ReplyDelete