Tuesday 2 August 2016

Ramoji Film City- Fundustan and ToyLand

              हैदराबाद श्रृंखला का प्रारम्भ करते हैं सितम्बर,2011 से।तब अपना ही घर था वहां तो सेन्डविच और चाय का नाश्ता कर के सुबह नौ बजे घर से निकल पडे । गाड़ी नहीं होने की वजह से या तो ट्रेन से घुमा जा सकता था या फिर बस द्वारा।हम लोगों को बस से घूमना ज्यादा उचित लगा तो बस का पास ले लिया। हैदराबाद की बस सेवा बहुत अच्छी लगी।यहाँ हमें कहीं पर भी ज्यादा से ज्यादा ५ से १० मिनट रुकना पड़ा और सभी बसों में किस स्टॉप से कौन सी गाड़ी ले भी अच्छे से बता रहे थे। कुल मिलाकर बस से घुमने में बहुत मजा आया। रामूजी अगर घूमना हो तो वहां पूरा दिन ले कर के जाना सही होता है। रामूजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है, और इसका नाम गिनिज बुक में भी दर्ज है। बचपन में एक बार ऑफिसियल वर्क के लिए मेरे पापा का वहां जाना हुआ तो काफी सुना था उनसे यहाँ के बारे में, तो कई सालों से देखने का मन था और अब देखने का मौका भी मिल ही गया।